भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के हायर ग्रेड के कर्मचारियों को को मिलने वाली ई-0 प्रमोशन फिर एक बार विवादों में पड़ गई है। इस बार सेल ने लिखित परीक्षा के बाद इसे रद्द कर दिया है। परीक्षा भी ऐसे समय रद्द की गई जब सारे हायर ग्रेड कर्मचारी अपने प्रमोशन की राह देख रहे थे और साक्षात्कार का इंतजार कर रहे थे। अब इसे लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र से लेकर सेल से संबंद्ध सभी संयंत्रों से परीक्षा देने वाले कर्मचारियों में नाराजगी है।
बता दें सेल स्तर पर ई-0 प्रमोशन के लिए 6 नवंबर 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। सेल स्तर पर आयोजित इस परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए और देश भर के संयंत्रों के 10 हजार से भी ज्यादा हायर ग्रेड कर्मचारियों ने यह परीक्षा लिखी थी। अकेले भिलाई इस्पात संयंत्र से इस परीक्षा में बैठने वाले हायर ग्रेड कर्मचारियों की संख्या 3000 से ज्यादा थी।
अचानक रद्द कर दी गई परीक्षा
ई-0 प्रमोशन की लिखित परीक्षा को सेल प्रबंधन ने अचानक रद्द कर दिया है। सेल अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक (कार्मिक) प्रवीण के सिंह ने इस संबंध में नोटिस जारी कर सभी संयंत्रों को सूचित किया है। जारी नोटिस में बताया गया कि 6.11.2022 को आयोजित लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की सूची 19 दिसंबर 2022 को अधिसूचित की गई थी। इसके बाद पता चला कि परिणाम के मूल्यांकन और तैयारी में कुछ विसंगतियां सेल के संज्ञान में आई हैं। इस वजह से 6 नवंबर 2022 को सभी 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
फिर से होगी परीक्षा
बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने इस संबंध में बताया कि हायर ग्रेड कर्मचारियों को अफसर बनाने के लिए परीक्षा हो गई थी। परिणाम में कुछ त्रुटियों की बात सामने आई हैं और यह क्या हैं इसकी हमें जानकारी नहीं है। बहरहाल लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है और इन कर्मचारियों को फिर से लिखित परीक्षा देनी होगी। इसके लिए सेल स्तर पर फिर से परीक्षा व साक्षात्कार की नई तिथियों की घोषणा की जाएगी।