दुर्ग। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी और मोर मकान मोर आस के तहत आवास आवंटन के लिए 22 दिसंबर को विवेकानंद सभागार में महापौर धीरज बाकलीवाल ने अधिकारियों एवम हितग्राहियो के बीच लाटरी निकाली। 20 दिसम्बर तक प्रथम किश्त हितग्राही अंशदान राशि जमा किए हुए आवेदकों के नाम को ही लॉटरी में शामिल किया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक मोर मकान – मोर चिन्हारी तथा मोर मकान मोर आस किरायेदार क्षेणी वाले कुल 52 हितग्राहियो को लॉटरी के माध्यम से आवास आबंटन किया गया।
शासन द्वारा निर्देशित आबंटन समिति में महापौर धीरज बाकलीवाल, प्रशिक्षु आयुक्त आईएएस लक्ष्मण तिवारी,अपर कलेक्टर अरविन्द्र एक्का, जलकार्य प्रभारी संजय कोहले, वित्त विभाग प्रभारी दीपक साहू,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,नोडल अधिकारी एसडी शर्मा मौजूद रहें।सर्वप्रथम ठगड़ाबांध के व्यस्थापित हुए 19 परिवारों के लिए फार्च्यून हाइट्स में आबंटन किया गया।मोर मकान मोर आस के पात्र आवेदकगण जिन्होंने परियोजना के प्रति आवास का अंशदान का 30 प्रतिशत राशि जमा कर रसीद प्राप्त किये।उन 33 आवेदकों का परियोजना स्थल अनुसार लॉटरी निकाला गया।गणपति बोरसी से 15 आवेदकों,गोकुल नगर पुलगांव से 06,मां कर्मा बोरसी से 04 ,फार्च्यून हाईट्स के 05 तथा सरस्वती नगर के 03 आवेदकों द्वारा स्वंय अपने नामो की पर्ची तथा आवास संख्या निकाला गया।लॉटरी प्रारंभ करने से पूर्व नियमानुसार शासकीय चिकित्सालय द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी आवेदकगणो से लिया गया जिसे भूतल में आवास आबंटन किया गया।आम नागरिकों से अपील है कि पात्र सूची के व्यक्ति अंशदान की राशि जमा कर आवास योजना का शीघ्र लाभ ले सकते है।इस दौरान सहायक अभियंता एवं सहायक नोडल अधिकारी जितेंद्र समैया,श्रीमती आशमा डहरिया,रामदास साहू,रेखा कुर्रे,गनेशी यादव,आशुतोष सिंह एव अन्य मौजूद थे।