हाथों में सुनहरा आफर लैटर, मेगा एंप्लायमेंट कैंप में सपने हुए पूरे

by sadmin

दुर्ग। जिले में अब तक के सबसे बड़े रोजगार सृजन के प्लेटफार्म में सैकड़ों खुशनसीब हाथों को एक दिन के भीतर ही आफर लैटर मिल गये। जिन युवाओं ने गूगल फार्म के माध्यम से आवेदन किया था, वे आज बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और देर शाम तक इनके चयन की प्रक्रिया चलती रही। समाचार लिखे जाने तक शाम पांच बजे तक 2700 युवाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका था और 1379 लोगों को आफर लैटर मिल चुका था। उपसंचालक जनशक्ति नियोजन राजकुमार कुर्रे ने बताया कि अभी प्रक्रिया चल ही रही है। अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई ने बताया कि कैंप का संचालन सुचारू रूप से हुआ और यहां सभी सुविधाएं प्रतिभागियों के लिए रखी गई थी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तैयारियों की लगातार मानिटरिंग की। 

नियोक्ता को मिले अच्छे आवेदक, आवेदकों को बेहतर नियोक्ता

मेगा फेयर की खासियत यह रही कि इसने नियोक्ताओं और रोजगार के इच्छुक युवाओं के बीच की दूरी कम कर दी। लोगों को अच्छे मौके मिले और नियोक्ताओं को एक ही जगह पर स्किल्ड और टैलेंट पूल। केवल छत्तीसगढ़ के भीतर ही नहीं, बाहर भी रोजगार की अच्छी संभावनाओं को एक ही स्थल पर दे दिया गया। इससे आवेदकों में काफी खुशी रही।

प्रशासन ने उपलब्ध कराई सारी सुविधा, इससे हमारा काम आसान

मेगा कैंप में आये नियोक्ताओं ने बताया कि प्रशासन ने उनके लिए यहां सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराईं। हमारे लिए स्किल्ड लोगों की सूची तैयार कर दी और एक जगह ही इन्हें व्यवस्थित कर भेज दिया। इससे हमारी दिक्कत भी दूर हुई। छत्तीसगढ़ सरकार ने इस तरह की मेगा ड्राइव जो की है उससे यहां के युवाओं को काफी लाभ मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Comment