आपकी पॉकेट में रखे नोट असली है या नकली? अक्सर लोगों को इस बात की चिंता रहती है कि उनकी जेब में कहीं नकली नोट न आ जाए. 500 रुपये के नकली नोट की फर्जी खबरों को लेकर सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने लोगों को सावधान किया है. पीआईबी फैक्ट चेक द्वारा एक ट्वीट में कहा गया कि आरबीआई के मुताबिक, गांधी जी के पास या आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर के पास हरे रंग की पट्टी वाले सभी नोट मान्य हैं.
आज कल एक मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ₹500 का वह नोट नकली है, जिसमें हरी पट्टी आरबीआई गवर्नर के सिग्नेचर के पास ना होकर गांधीजी की तस्वीर के पास होती है। वायरल मैसेज में कहा जा रहा है, ” ₹500के वो नोट मत लिजिए, जिसमें हरी पट्टी गांधी जी के नजदीक बनी है, क्योंकि ये नकली है। 500 रुपये के सिर्फ वही नोटें लीजिए, जिनमें हरी पट्टी RBI गवर्नर के सिग्नेचर के पास है। इस मेसेज को अपने परिवार और दोस्तों तक पहुंचाएं।
अगर आपके पास भी ऐसा मैसेज आया है तो इसके झांसे में न आएं। यह दावा गलत है और RBI के अनुसार दोनों ही तरह के नोट मान्य होते हैं। इसके बारे में PIB Fact Check ने ट्वीट कर लोगों को आगाह किया है।