दुर्ग: भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रत्येक विधानसभा में तय किए गए कांग्रेस हटाओ प्रदेश बचाओ कार्यक्रम के तहत लोकसभा स्तरीय प्रवास व सभा कार्यक्रम आयोजित किए जाने आज दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारियो कार्यकर्ताओ व पार्षदो की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई जिसमें जिला भाजपा प्रभारी व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुरंदर मिश्रा दुर्ग शहर प्रभारी राजीव अग्रवाल की प्रमुख उपस्थिति में 20दिसम्बर मंगलवार को पुराना बस स्टैंड में आम सभा व लाभार्थी सम्पर्क कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समन्यव बैठक व संगठन की मजबूती के लिए विचारधारा से जुड़े अनुसांगिक संगठनों के प्रमुख नेताओं की भी विचार परिवार अंतर्गत बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती उषा टावरी पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर जिला महामंत्री ललित चंद्राकर उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन मंत्री दिनेश देवांगन मनोज मिश्रा मनोज मिश्रा कोषाध्यक्ष विनोद अरोड़ा मोडिया प्रभारी के एस चौहान वरिष्ठ नेता चैनसुख भट्टड़,कांति लाल बोथरा सत्यनारायण शर्मा अनूप गटागट कार्यालय मंत्री नीरज पाण्डेय आईटी सेल संयोजक राजा महोबिया मंडल अध्यक्ष दीपक चोपड़ा लुकेश बघेल दीपक चोपड़ा जिला भाजयुमो अध्यक्ष नितेश साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित थे ।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी पुरंदर मिश्रा ने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार में भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं आम जनता भी 40 साल का दुख महसूस कर रहे हैं इस सरकार के कार्यकाल में सभी तरफ अपराध व भ्रष्टाचार चरम की ओर है महिला युवा आम जनता सब त्रस्त है विकास कार्य थ ऐसे में भूपेश सरकार की नाकामियों ओकेंद्र की नरेंद्र मोदी जी के भाजपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने भाजपा ने मिशन 2023-24 को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस हटाओ प्रदेश बचाओ कार्यक्रम तय किए हैं जिसके तहत प्रत्येक विधानसभा में भूपेश सरकार के खिलाफ शंखनाद करने व केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करने आम सभा केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के घर जाने का कार्यक्रम तय किए गए है जिसके तहत सभी विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
बैठक मे दुर्ग विधानसभा प्रभारी राजीव अग्रवाल ने कहा कि उक्त कार्यक्रम के तहत दुर्ग शहर विधानसभा स्त्री आम सभा 20 दिसंबर मंगलवार को पुराना बस स्टैंड में आहूत की गई है इसमें भाजपा के प्रत्येक पदाधिकारी कार्यकर्ता व पार्षद गण बड़ी संख्या में उपस्थित होकर दुर्ग शहर में कांग्रेस विधायक व भुपेश सरकार के खिलाफ जोरदार आगाज करे साथ ही प्रत्येक वार्ड के लाभार्थियों को चिन्हित करने का भी आह्वान किया बैठक में मंडल महामंत्रीगण देवनारायण चंद्राकर,संदीप जैन विजय ताम्रकर राहुल पंडित राकेश यादव सुनील अग्रवाल डॉ देव नारायण तांडी मो रजा खोखर अमजद अली तेखन सिन्हा, गौरव शर्मा वरिष्ठ नेता गोवर्धन जायसवाल,सतविंदर सिंह प्रकाश साहू संतोष तिवारी चम्पा साहू संतोष कोसरे,विनायक ताम्रकर आशा सुब्बा पार्षदगण गायत्री साहू,ओमप्रकाश सेन,मनीष साहू,लीना देवांगन, शशी द्वारिका साहू,कुमारी साहू शारदा गुप्ता अल्का बाघमार,दिलीप साहू,गायत्री वर्मा,स्वरूप लता पाण्डेय,श्वेता बक्शी कैलाश दुग्गड,श्यामा साहू,महेश यादव अहिल्या यादव शीतल जांगिड़ मौसमी ताम्रकर,रूपेश्वरी साहू कलिंदरी साहू पार्वती पंडित आशीष निमजे मदन वडाई रजनीश श्रीवास्तव, गोविन्द देवांगन, दिपेन्द्र देशमुख वीरेंद्र तन्ना,कमलेश फेकर,मीनाक्षी महोबिया,पीलिया साहू,सोनिया रेवेतकर,मनोज शर्मा,संदीप भाटिया,देवेंद्र टण्डन,अनूप सोनी उमेश गोस्वामी ज्योति यादव,मन्नू साहू जितेंद्र राजपूत मनोज सोनी,तारन देवांगन,कृष्णा निर्मकलकर दीपक सिन्हा ईश्वर देवांगन,चंद्रकांत साहू कुंदन साहू,शुभम साहू विमलेश जैन मनोज यादव धनंजय सिंह ममता जैन,उमा निर्मलकर गोपी राम साहू हेमन्त गोयल छन्नू यादव जग्गी शर्मा मोहशीन खान देवेंद्र टण्डन तनुजा बघेल,कृष्णा सिंह पीला बाई साहू रामजी उमरे फलेंद्र यादव,नवीन राव रवि मिश्रा संजू कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।