मितानिनों ने डायरिया प्रभावित क्षेत्र खुर्सीपार के 115 घरों का भ्रमण कर वितरित की दवाइयां

by sadmin

दुर्ग।15 एवं 16 दिसंबर 2022 को खुर्सीपार क्षेत्र के शिवाजी नगर, जिला दुर्ग में डायरिया (उल्टी, दस्त) की सूचना प्राप्त होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला दुर्ग के निर्देशानुसार डॉ. सतीश कुमार मेश्राम, जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी दुर्ग एवं सुश्री रितीका सोनवानी जिला एपिडेमोलॉजिस्ट, स्थानीय कार्यालय, दुर्ग तथा शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, भिलाई, सेक्टर सुपरवाईजर एवं ए.एन.एम. मितानिन के द्वारा संक्रमित क्षेत्र के 115 घरों का भ्रमण कर जानकारी ली गयी। जिसमें 04 नये उल्टी दस्त के मरीजों की पहचान कर दवा दी गयी एवं एक मरीज को सिविल अस्पताल, सुपेला में भर्ती कराया गया। 70 जिंक, 71 ओ.आर.एस. पैकेट, 700 क्लोरिन टेबलेट 20-मेट्रोनिडॉजाल का वितरण किया गया एवं लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा संबंधी जानकारी जैसे पानी उबालकर ठंडा कर पीने, खाने के वस्तुएं ढंककर रखे, बासी भोजन न खायें, खाने से पहले एवं शौच के बाद साबुन एवं पानी से हाथ अवश्य धोने की सलाह दी गयी। नगर पालिक निगम, भिलाई के द्वारा पानी जाँच हेतु सैम्पल लिया गया। संक्रमित क्षेत्र में पर्याप्त दवाईयों का भंडारण किया गया एवं गंभीर मरीजों को हायर सेन्टर रिफर करने हेतु एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है।

12 से 16 दिसंबर तक कुल 24 मरीज प्रभावित थे, जिनमें से 02 जिला अस्पताल, दुर्ग, 02 सिविल अस्पताल, सुपेला व 01 आईएमआई, खुर्सीपार में भर्ती है तथा 02 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किया जा चुका है। शेष प्रभावित व्यक्ति अपने घरों में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं, वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है।

Related Articles

Leave a Comment