राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में 2.59 लाख की 27 पेटी महंगी अवैध शराब जब्त

by sadmin

रायपुर। राजधानी में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 27 पेटी महंगी अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 2 लाख 59 हजार बताई जा रही है।  हरियाणा से तस्करी के जरिए अंग्रेजी शराब लाकर बिक्री करता था।

पुलिस प्रवक्ता घनश्याम साहू ने बताया कि मामले में शराब तस्कर विनय मुंजर पिता स्व. घनश्याम दास मुंजर (43) निवासी मारूति रेसीडेंसी, अमलीडीह राजेंद्र नगर को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी अनुसार रायपुर के अमलीडीह का रहने वाला तस्कर विनय मुंजर काफी दिनों से शराब की तस्करी कर रहा था। विनय मुंजर जोरा स्थित एक मकान में शराब को डंप रखा हुआ था। इस बात की खबर पुलिस को मुखबिरों से मिली, जिसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारकर भारी मात्रा में शराब बरामद कर लिया। 

इसके बाद पुलिस ने आरोपी विनय मुंजर को गिरफ्तार कर लिया। इस शराब की कीमत 2 लाख 59 हजार के करीब बताई जा रही है। थाना प्रभारी तेलीबांधा भावेश गौतम के अनुसार तस्कर से आगे की पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि राजधानी में कहां-कहां और किसे शराब की डिलवरी देता रहा है।

Related Articles

Leave a Comment