नाबालिग के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार…

by sadmin

कोंडागांव। कोंडागांव जिले में पुलिस ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग रोज की तरह स्कूल से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान आरोपी बजरंग नेताम ने पीड़िता का रास्ता रोककर पैसे का लालच देकर उसे जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। मामला अनंतपुर थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, कोंडागांव जिले के थाना अनंतपुर में पीड़िता के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बच्ची रोज की तरह स्कूल से अपने घर जा रही थी।

उसी बीच आरोपी बजरंग नेताम ने नाबालिग का रास्ता रोककर उसे पैसे का लालच देकर ढेलुमारी कुम्हारी के जंगल में ले गया। वहां आरोपी ने बुरी नीयत से उसके हाथ बांह को पकड़कर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने नाबालिग के कपड़े निकालने की कोशिश करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की। पुलिस ने चंद घण्टों में आरोपी बजरंग नेताम कुम्हारी पारा निवासी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय कोण्डागांव के समक्ष पेश कर न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय जेल जगदलपुर भेजा गया।

Related Articles

Leave a Comment