पहले प्रेमिका का तकिया से मुंह दबाकर मार डाला फिर किया जलाने का…पढ़िए पूरी खबर

by sadmin

रायगढ़। पहले महिला का तकिए से मुंह दबा कर हत्या कर दी,, इसके बाद साक्ष्य छुपाने उसे जलाने का प्रयास किया और बाद में जंगल में छुप गया। कथित हत्यारे प्रेमी को पुलिस ने जंगल में घेरकर पकड़ा। घरघोड़ा क्षेत्र के बैहामुड़ा निवासी जयलाल राठिया( 45) ने थाना घरघोड़ा में सूचना दी कि उसकी पत्नी कौशिल्या उर्फ कौशल्या राठिया (40) का शव बैहामुड़ा फोकटपारा के रामप्रसाद के मकान में पड़ा है, शव को जलाने का प्रयास किया गया है । सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी हर्षवर्धन सिंह बैस अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी ने कौशिल्या राठिया की हत्या कर शव के गला और सीना को जलाकर मृतिका का पहचान और साक्ष्य छिपाने का पूरा प्रयास किया गया था। जांच टीम मौके पर पंचनामा कर घटनास्थल से कई महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। पुलिस नेअज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 302, 201 के मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

एसपी अभिषेक मीना ने एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को मामले के मुख्य संदेही मृतिका के कथित प्रेमी रामप्रसाद राठिया जिसके घर पर महिला की लाश जले अवस्था में पड़ी मिली, शीघ्र पतासाजी के लिये टीम बनाकर जांच करने निर्देशित किया। निर्देशों पर एसडीओपी धरमजयगढ़ के मार्गदर्शन पर देर शाम टीआई हर्षवर्धन सिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस टीम संदेही रामप्रसाद राठिया की पतासाजी के लिये विभिन्न इलाकों पर दबिश दी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि रामप्रसाद राठिया बाहर जंगल में छिपा हुआ है । पुलिस टीम सुनियोजित तरीके से आज सुबह भोर में जंगल में सर्च ऑपरेशन चला कर संदेही रामप्रसाद राठिया को हिरासत में लिया। कड़ी पूछताछ करने पर उसने कौशिल्या उर्फ कौशल्या राठिया की हत्या कर पकड़े जाने के डर से भाग जाना बताया ।

आरोपी रामप्रसाद राठिया उर्फ रेंची पिता अमरसिंह राठिया निवासी बैहामुड़ा ने बताया कि कौशिल्या उर्फ कौशल्या राठिया से उसकी अच्छी मित्रता थी। कौशिल्या बाईपास रोड पर स्थित विजय पेट्रोल पंप में काम करने जाती थी। 14 दिसंबर की  शाम करीब 6 बजे घर पर शराब पीने की बात को लेकर कौशिल्या से झगडा विवाद हुआ। इसके बाद तकिया से मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने की नियत से शव के ऊपर पेट्रोल छिडक कर आग लगा दिया। आरोपी रामप्रसाद आज घरघोड़ा पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है। एसडीपीओ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी हर्षवर्धन बैस, एसआई एडमोन खेस, एएसआई विल्फ्रेड मसीह, राजेश मिश्रा, आरक्षक सुरेंद्र भगत, उधो पटेल की अहम भूमिका रही है ।

Related Articles

Leave a Comment