जधानी रायपुर और इसके आस-पास के इलाकों में जल्द ही बॉलीवुड स्टार्स का आना-जाना शुरू होने वाला है। नवंबर और दिसंबर के पूरे महीने बैक टू बैक छत्तीसगढ़ में कई बॉलीवुड वेब सीरीज की शूटिंग होने जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि आने वाले 2 महीनों में स्वरा भास्कर, राजपाल यादव, जूही परमार, जैसे सितारे अपनी शूटिंग के सिलसिले में छत्तीसगढ़ आएंगे।
गौरव द्विवेदी ने आगे बताया कि यह शूटिंग रायपुर के अलावा, कवर्धा, दुर्ग-भिलाई खैरागढ़, जशपुर जैसे शहरों में होगी। इन वेब सीरीज से जुड़ी यूनिट्स ने लोकेशंस की रेकी कर ली है। कुछ लोकेशंस की रेकी अभी बाकी है जिसे नवंबर में पूरा करने के बाद दिसंबर में छूट शुरू हो जाएंगे।
वेब सीरीज और उनके शेड्यूल
मुंबई के फिल्म मेकर आकाश आदित्य शबरी का मोहन वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं । 16 नवंबर से इसकी शूटिंग खैरागढ़ में शुरू होने जा रही है । इसमें जूही परमार राजपाल यादव, सोहेला कपूर जैसे स्टार नजर आएंगे। कांकेर और कवर्धा में भी इस वेब सीरीज की शूटिंग होगी।
दिसंबर में आरा की अनारकली फिल्म के निर्देशक अविनाश दास मुनुरेन वेब सीरीज की शूट छत्तीसगढ़ में करेंगे। इसमें उषा जाधव जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग कलाकार नजर आएंगी । इसे जशपुर में शूट किया जाएगा।
एक नए कांसेप्ट की वेब सीरीज मिसेस फलानी शूट करने के लिए मनीष किशोर रायपुर आएंगे । इस वेब सीरीज में लीड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हैं ।इसमें वह अलग अलग नौ किरदार निभाती दिखेंगी। रायपुर और आसपास के इलाकों में इस फिल्म की लोकेशन से देखी जा रही है । दिसंबर में इस वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो सकती है।
अप्रैल में अनारकी का फर्स्ट शेड्यूल पूरा किया जा चुका है। इस वेब सीरीज का दूसरा शैड्यूल 17 नवंबर से रायपुर और आसपास के इलाकों में फिर से शुरू होगा। इस बार दुर्ग-भिलाई और खैरागढ़ में भी इस वेब सीरीज की शूटिंग की जाएगी । इस प्रोजेक्ट से फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया भी जुड़े हुए हैं।