कोरिया। SECL में अधिकारियों और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी एवं मारपीट करने वाले 06 कोयला चोर को गिरफ्तार किया गया है। कोल माफियाओं ने हमला कर दिया। दबंगों ने अधिकारियों को खूब दौड़ाया। कई सुरक्षाकर्मी लहूलुहान हो गए हैं। बैकुंठपुर के थाना-चरचा का मामला है। चोरों द्वारा बेल्ट लाईन D-1 एवं D- 2 के बीच कोयला चोरी करने के दौरान SECL स्फॉफ के मौके पर पहुंचने पर चोरों द्वारा SECL स्टॉफ के ऊपर लाठी एवं पत्थर फेंक कर हमला किए।
चोंट पहुंचाने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे जिससे SECL का स्टॉफ चोटिल हुये कि रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध क्रमाँक 281/2022 धारा-147,148,149,294,323,506,353 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक जिला कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा, एवं उपपुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में थाना चरचा से थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू, सहा.उनिरीक्षक बाबूलाल सिंह, एवं प्र.आर. 354 अमित कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में 03 टीम बनाकर अज्ञात आरोपीगणों के धर पकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर जाकर दबिश दिया गया दबिश के दौरान कुल 06 आरोपी क्रमश: 1.देवप्रसाद कुर्रे 02. हरि कुर्रे, 3. केवल साय कुर्रे, 04. उमन कुमार, 05. मनोज कुर्रे, 06. मोनू कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। शेष फरार आरोपीगणों को पतासाजी जारी है जिन्हे जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।