56
कोंडागांव। जामकोट पारा स्थित परमेन्द्र देवांगन कांग्रेस नेता के घर छापा मार कर पुलिस ने ताश के 52 पत्ती जुआ खेलते जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस खेल को अंजाम खुद घर मालिक कांग्रेसी कार्यकर्ता परमेन्द्र देवांगन व उसकी पत्नी शहर महिला कांग्रेस महामंत्री सरिता देवांगन के द्वारा दिया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार कोंडागांव पुलिस को मिली गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस को धमकियां भी दी गई साथ ही पुलिस के साथ झूमाझटकी भी हुई। मगर पुलिस की टीम ने 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।