छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में जेल में हत्या के मामले में बंद कैदी का शव मिला है. दो दिन पहले ही न्यायायल ने पत्नी के हत्या के मामने में फैसला सुनाते हुए बंदी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. जेल डयूटी पर तैनात एक प्रहरी को निलंबित कर दिया गया हैं.
बंदी की लाश जेल के सीढ़ी से लटकते हुए मिली हैं. राहुल साहू नामक 22 वर्षीय युवक को पुलिस ने उसकी पत्नी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था. हत्या की इस वारदात में पुलिस ने राहुल की मां को भी आरोपी बनाया गया था. दो दिन पहले न्यायायल में केस की सुनवाई के बाद हत्या के आरोपी राहुल साहू को आजीवन कारावासस की सजा सुनायी गयी थी. वही उसकी मां के खिलाफ दोष सिद्ध नही होने पर उसे रिहा कर दिया गया था.
कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनाये जाने के बाद राहुल काफी परेशान था. राहुल ने जेल में मिलने वाले चादर को फाड़कर फांसी का फंदा बनाने के बाद उसे बैरक की सीढ़ी से बांधकर खुदकुशी कर ली. जेल के अंदर कैदी के आत्महत्या के मामले में डयूटी पर तैनात प्रहरी हिमांशु बंजारे को सस्पेंड कर दिया गया हैं.