दुर्ग।शहर के मरारपारा निवासी गैस चूल्हा सेल्स एंड सर्विस के संचालक यशवंत साहू से अज्ञात आरोपी ने 5 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। संचालक ने बालोद थाने में आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। यशवंत ने बताया कि 16 अक्टूबर को शाम पत्नी के मोबाइल नंबर में कॉल कर मनोहर सिंह नामक व्यक्ति ने आर्मी कार्ड और आधार कार्ड को भेजकर अपने आप को आर्मी विभाग का सदस्य बताकर 5 गैस चूल्हा व 2 सिलेंडर का आर्डर दिया।
आर्डर के अनुसार संबंधित व्यक्ति से बात कर 22 हजार 953 रुपए पेमेंट करने कहा। जिसके बाद उन्होंंने नए नंबर से आर्मी बार कोड भेजा और कन्फर्म करने के लिए एक रुपए बार कोड के माध्यम से ट्रांसफर करने कहा। इस दौरान बताया कि एक रुपए डालने पर आपको रिटर्न में दो रुपए मिलेगा। ऐसा एक बार होने के बाद उन पर भरोसा कर लिया फिर उन्होंने कॉल कर कहा कि 5 हजार रुपए ट्रांसफर करो फिर 10 हजार रुपए वापस आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तब ठगी का अहसास होने के बाद थाने में शिकायत की। वहीं जिस स्थान पर चूल्हा, सिलेंडर मंगाया था, वहां कोई नहीं पहुंचा।