54
रायपुर। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस गौतम चौरड़िया को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (राज्य उपभोक्ता फोरम) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। बता दें कि जस्टिस चौरड़िया ने अधिवक्ता के रूप में न्यायिक जीवन की शुरुआत की। उन्होंने तीन वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में काम किया। इसके बाद 23 साल तक न्यायिक सेवा में रहे। इस साल जुलाई में वे रिटायर हुए। चार साल पहले उन्हें हाईकोर्ट में जज बनाया गया था। इससे पहले वे रजिस्ट्रार जनरल रहे।