भिलाई| एसपी डॉ. अभिषेक पल्ल्व के निर्देश पर एवं विश्वास चंन्द्राकर, अति. पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्गदर्शन तथा सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत दिलाने किये जा रहे प्रयास में आज उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा हाईवे पेट्रोलिंग के समस्त स्टॉफ का यातायात कार्यालय (ट्रॉफिक टॉवर) नेहरु नगर में मीटिंग ली गई। सभी हाईवे पेट्रोलिंग को अपने-अपने बीट क्षेत्र में सड़क दुर्घटना घायल व्यक्ति के मदद करने, ट्रॉफिक जाम का प्वाइंट मिलने पर तत्काल जाम क्लीयर कराने, सड़क से मवेशियो को हटाने एवं उनके सिंग रेडियम स्टीकर लगाने तथा अपने-अपने क्षेत्र में लगातर पेट्रोलिंग करने, इंमरजेंसी वाहनो को तत्काल जाम से निकालने ,आम नागरिको द्वारा यातायात संबंधी किये गये शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करने निर्देश दिये गए। साथ ही राज्य शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति) को प्रोत्साहित करने के लिए दिये जाने वाले 5000/- नगद पुरूस्कार के लिए ऐसे गुड सेमेरिटन की जानकारी एकत्र करने कहा गया।
यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आम नागरिकों की यातायात संबंधी समस्या के समाधान के लिए *वाट्सअप नं 9479192029* जारी किया गया है जिसमें लोग अपनी राय, समस्या, ट्राफिक से संबंधित जानकारी भेज सकते है जिसका समाधान यातायात पुलिस द्वारा तत्काल निराकरण किया जायेगा जिससे सड़क की व्यवस्था में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी होगी, जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर होगी।
यातायात पुलिस के प्रमुख मोबाइल नंबर
अंजोरा से गुरुद्वारा चौक – हाईवे पेट्रोलिंग 01 मोबाईल9479191554
गुरुद्वारा चौक से डबरापारा तिराहा – हाईवे पेट्रोलिंग 02 मोबाईल नं. 9479191555