गरीबी रेखा राशनकार्डधारियों को 5 किलो अतिरिक्त चावल वितरण करने के लिए खाद्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। ये अतिरिक्त चावल नवंबर महीने में अक्टूबर व नवंबर का एक साथ मिलेगा। इसके लिए जिला खाद्य अधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में कहा कि भारत सरकार ने 29 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अक्टूबर से दिसंबर 2022 तक योजना का विस्तार करते हुए चावल आवंटन जारी रखने का आदेश जारी किया था।
अक्टूबर माह का आवंटन होने के कारण योजना के तहत अक्टूबर में योजना के तहत अतिरिक्त चावल का आवंटन नहीं हो पाया था, इसलिए नवंबर महीने में अक्टूबर व नवंबर का अतिरिक्त चावल का वितरण राशनकार्डधारियों को करने का आदेश 12 अक्टूबर को जारी किया है। यानी नवंबर महीने में कार्डधारियों को अक्टूबर व नवंबर दो महीने का नि:शुल्क अतिरिक्त चावल मिलेगा। तीन महीने के लिए हुआ योजना का विस्तार
बता दें कि अतिरिक्त नि:शुल्क चावल का लाभ गरीबों को सितंबर 2022 तक देने के लिए सरकार ने आदेश जारी किया था। इसके तहत जिले के पौने तीन लाख कार्डधारियों को इसका लाभ सितंबर महीने तक दिया गया। सभी ने इस योजना के तहत 5 किलो अतिरिक्त चावल लिया। 29 सितंबर को केंद्र सरकार ने योजना का विस्तार किया और दिसंबर 2022 तक नि:शुल्क अतिरिक्त 5 किलो चावल देने के संबंध में आदेश जारी किया था।
जानिए, अभी इतने हैं कार्डधारी