माइनिंग क्लीयरेंस के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में जूटमिल पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ 420 के तहत मामला दर्ज किया है। बोईरदादर निवासी कृष्ण वाटिका निवासी तरूण साहू 39 आवेदन देकर जांजगीर-चांपा के सुशांत कसेर एवं सुधीर साव के खिलाफ माइनिंग क्लीयरेंस के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तरूण साहू बताया कि कई संस्थान, ठेकेदारों का माइनिंग क्लीयरेंस आदि अनेक शासकीय कार्य का देखरेख करते है।
आरकेएम प्लांट के कर्मचारी सुशांत कसेर व सुधीर साव ने फरवरी 2020 में फोन कर माइनिंग क्लीयरेंस करवाने की बात कहकर फोन किया था, लेकिन बाद में पता चला कि वह दोनों ठगी कर रहे है। फरवरी 2020 से चार महीनों के बीच कबीर चौक बैंक में 12 लाख रुपए रुपए दिए थे, किन्तु दोनों रकम लेकर काम नहीं किए और धोखाधड़ी किए। आरोपियों के खिलाफ चौकी जूटमिल में धारा 420,34 का अपराध दर्ज कर लिया है।