पोस्ट ऑफिस (Post Office) के जरिए आप हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं. अगर आप बेरोजगार हैं और कम निवेश में अपना खुद का कोई बिजनेस करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम की है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस (Post office) महज 5000 रुपए जमा करके अपने क्षेत्र में मिनी डाकघर खोलने का मौका दे रहा है. जिससे आप प्रतिमाह अच्छी-खासी इनकम कर सकते हैं. आपको बता दें कि देशभर में 3 लाख से ज्यादा पोस्ट ऑफिस है. लेकिन इसके बावजूद भी हर डाकघर पर काफी भीड़ रहती है. समस्या के समाधान के लिए सरकार ने मिनी डाकघर की फ्रेंचाइजी देने की स्कीम लॅान्च की थी. ताकि लोगों को रोजगार से भी जोड़ा जा सके. साथ ही पोस्ट ऑफिस पर भी वर्डन न पड़े. आईये जानते हैं क्या है फ्रेंचाइजी लेने का तरीका?
क्या है इंडिया पोस्ट का फ्रेंचाइजी मॉडल :
इंडिया पोस्ट ने कुछ समय पहले फ्रेंचाइजी मॉडल तैयार किया है, जिसके तहत आम लोगों को फ्रेंचाइजी ऑउटलेट खोलने के लिए इन्वाइट किया जाता है. इसमें इंडिविजुअल से लेकर इंस्टिट्यूशन, ऑर्गनाइजेशन फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. अगर आप पहले से कोई व्यवसाय कर रहे हैं तो भी आप इंडिया पोस्ट का आउटलेट खोल सकते हैं. इनके अलावा नई शुरू होने वाली शहरी टाउनशिप, स्पेशल इकोनॉमिक जोन, नए शुरू होने वाले इंडस्ट्रियल सेंटर, कॉलेज, पॉलिटेक्निक्स, यूनिवर्सिटीज, प्रोफेशनल कॉलेज आदि भी फ्रेंचाइजी का काम ले सकते हैं. फ्रेंचाइजी लेने के लिए फॉर्म सबमिट करना होता है. सेलेक्ट हुए लोगों को डिपार्टमेंट के साथ एमओयू साइन करना होता है. व्यक्ति की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए. साथ ही उसे कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. (Post Office Franchise)
पोस्ट ऑफिस में मिलेंगी ये सर्विस और प्रोडक्ट :
स्टांप और स्टेशनरी; रजिस्टर्ड आर्टिकल्स, स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स, मनी ऑर्डर की बुकिंग. हालांकि, 100 रुपए से कम का मनी ऑर्डर बुक नहीं होगा. पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) के लिए एजेंट की तरह करेगा काम, साथ ही इससे जुड़ी ऑफ्टर सेल सर्विस जैसे प्रीमियम का कलेक्शन भी कराएगा. ऐसे प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग, जिनके लिए डिपार्टमेंट ने कॉर्पोरेट एजेंसी हायर की हुई हो या उनके साथ टाई-अप किया हुआ हो.
कैसे होता है सिलेक्शन :
फ्रेंचाइजी लेने वाले का सेलेक्शन संबंधित डिविजनल हेड द्वारा किया जाता है. सेलेक्शन एप्लीकेशन मिलने के 14 दिनों अंदर ASP/sDl की रिपोर्ट पर आधारित होता है. फ्रेंचाइजी खोलने की अनुमति ऐसी ग्राम पंचायतों में नहीं मिलती है, जहां पंचायत संचार सेवा योजना स्कीम के तहत पंचायत संचार सेवा केन्द्र मौजूद है.
क्या है पात्रता :
पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को भारत का नागरिक होना आवश्यक है. साथ ही आपकी उम्र 18 साल और कम से कम आठवीं पास होना चाहिए. वहीं ऊपरी उम्र की कोई कंडिशन नहीं रखी गई है. यानि आप रिटायरमेंट के बाद भी अपनी आय जारी रखने के लिए असका लाभ उठा सकते हैं. आवेदन के साथ आपको डाक विभाग में सिक्योरिटी के तौर पर 5000 रुपये जमा कराने होंगे. इसके बाद आपको मिनी पोस्ट ऑफिस खोलने की अनुमति मिल जाएगी.इसके बाद आप डाक टिकट, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, मनी ऑर्डर आदि सर्विस देकर अच्छी-खासी इनकम कर सकते हैं.
कौन नहीं ले सकता फ्रेंचाइजी :
पोस्ट ऑफिस इंप्लॉइज के परिवार के सदस्य उसी डिवीजन में फ्रेंचाइजी नहीं ले सकते, जहां वे एम्प्लॉई काम कर रहे हैं. हालांकि, परिवार के सदस्यों में एम्प्लॉई की पत्नी, सगे व सौतेले बच्चे और ऐसे लोग जो पोस्टल एम्प्लॉई पर निर्भर हों या उनके साथ ही रहते हों, फ्रेंचाइजी ले सकते हैं.
फ्रेंचाइजी की कमाई पोस्टल सर्विसेज पर मिलने वाले कमीशन से होती है. यह कमीशन एमओयू में तय होता है. रजिस्टर्ड आर्टिकल्स की बुकिंग पर 3 रुपए, स्पीड पोस्ट आर्टिकल्स की बुकिंग पर 5 रुपए, 100 से 200 रुपए के मनी ऑर्डर की बुकिंग पर 3.50 रुपए, 200 रुपए से ज्यादा के मनी ऑर्डर पर 5 रुपए कमीशन है. हर माह रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट के 1000 से ज्यादा आर्टिकल्स की बुकिंग पर 20 फीसदी अतिरिक्त कमीशन. पोस्टेज स्टांप, पोस्टल स्टेशनरी और मनी ऑर्डर फॉर्म की बिक्री पर सेल अमाउंट का 5 फीसदी. रेवेन्यू स्टांप, सेंट्रल रिक्रूटमेंट फी स्टांप्स आदि की बिक्री समेत रिटेल सर्विसेज पर पोस्टल डिपार्टमेंट को हुई कमाई का 40 फीसदी.
ऐसे करें अप्लाई :
अगर आप इंडिया पोस्ट की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आप शहर के मेन पोस्ट ऑफिस से इसकी जानकारी ले सकते हैं. यहां एक फॉर्म भर कर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद आप अपना अकाउंट ऑनलाइन ऑपरेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको इंडिया पोस्ट का होम पेज में रजिस्टर पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद अलग ऑप्शन आएंगे. आप उसमें फ्रेंचाइजी ऑप्शन चुन कर अपने से संबंधित अकाउंट को मेंटेन कर सकते हैं.
कितना देना होगा चार्ज :
वैसे तो इसके लिए केवल 5000 रुपए का सिक्योरिटी के तौर पर डिपॉजिट कराने होंगे. इसके अलावा आपको 1 से 2 लाख रुपए का निवेश करना होगा, जिसमें इंडिया पोस्ट के प्रोडक्ट्स का परचेज भी शामिल है. इंडिया पोस्ट की शर्त है कि आपको लगभग 50 हजार रुपए की सेल्स हर महीने करनी होगी.
कितना होगी कमाई :
जानकारी के मुताबिक, आपको रजिस्ट्री करने पर 3 रुपये, स्पीड पोस्ट करने पर 5 रुपये, टिकट बेचने पर टिकट मूल्य का 5 प्रतिशत कमीशन, स्पीड पोस्ट पर्सल पर 7 से लेकर 10 फीसदी कमीशन दिया जाता है.
वेबसाइट पर करें विजिट :
इसके अलावा इस फ्रेंचाइजी के लिए आप पोस्ट ऑफिस का ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें और ऑफिशियल साइट से ही आवेदन करें. आवेदन करने के लिए आप (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां से आप फॉर्म डाउनलोड करके फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें जिन भी लोगों को चुना जाएगा उनको पोस्ट डिपार्टमेंट के साथ एक एमओयू साइन करना होता है. इसके बाद ही वह ग्राहकों को सुविधाएं दे सकेंगे.