आदिवासी समाज का आंदोलन- आरक्षण पर सीएम ने कहा- संविधान की व्यवस्था के अनुरूप दिया जाएगा लाभ

by sadmin

आरक्षण को लेकर सियासी चर्चा गर्म है, इसी मामला पर सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा मैंने यह बात स्पष्ट कर दिया है कि संविधान में जो व्यवस्था है उसके अनुरूप ही उनको लाभ दिया जाएगा। कवर्धा विधानसभा के दौरे के लिए रवाना होने से पहले सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से आदिवासी समाज द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर कहा कि समाज के लोग मेरे पास आए थे, उन्होंने अपनी बात रखी है।

धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने की किसानों की केंद्र से मांग पर सीएम ने कहा कि जो समर्थन मूल्य छत्तीसगढ़ में मिल रहा है, देश के किसी भी राज्य में ऐसा नहीं है। किसान अगर केंद्र से मांग कर रहे हैं तो अच्छी बात है। देशभर के किसानों का हित होगा। वहीं पाटन विधानसभा के लिए सबसे ज्यादा बजट रखने के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के आरोपों पर कहा कि रमन सिंह अपने कार्यकाल में एक ही रोड को तीन बार बनवाते रहे हैं, जिसकी वजह से पूरा व्यापार-व्यवसाय ठप हो गया था। सीएम बघेल ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे वरिष्ठ नेता थे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक सांसद, विधायक और कई बार के सीएम, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री रहे हैं। उनका लंबा राजनीति का इतिहास रहा है। कड़े फैसले लेने से वे कभी पीछे नहीं हटे। ऐसे राजनेता का जाना भारतीय राजनीति के लिए बड़ी क्षति है। प्रदेश की ओर प्रार्थना करता हूं कि ईश्वर उनके परिवार को शक्ति प्रदान करे। 

Related Articles

Leave a Comment