54
रायपुर। रविग्राम तेलीबांधा इलाके में ऑनलाइन एप से क्रिकेट सट्टा पर दांव लगा रहे 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार किया है। पकड़े गए सटोरियों से 3 मोबाइल, 1 लेपटॉप व 5030 रुपए नगदी सहित 45530 रुपए का सामान जब्त किया गया है। पुलिस प्रवक्ता एस आई घनश्याम साहू ने बताया कि मामले में पंजू सादिजा पिता लखीमल सादिजा 42 साल तेलीबांधा, मनोज चावला पिता नानक राम चावला 42 तेलीबांधा एवं पिंकू अमलानी पिता श्रीचंद अमलानी पीयूष कॉलोनी अमलीडीह राजेन्द्र नगर को पकड़ा गया है।
ये सटोरिए ऑनलाइन एप के जरिए क्रिकेट सट्टा चला रहे थे। प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दिनों पकड़े गए सटोरियों से मिली जानकारी पर घेराबंदी कर इन बदमाशों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और बदमाशों के आगे के लिंक को तलाशे जा रहे हैं।