ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के रूपरा रोड-नोरला रोड सेक्शन पर तीसरी रेलवे लाइन की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते पॉवर ब्लॉक किया जाएगा जिससे 4 पैसेंजर गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है जबकि एक एक्सप्रेस को विलंब से चलाया जा रहा है।
रेलवे प्रवक्ता शिवशंकर ने बताया कि पॉवर ब्लाक को लेकर जिन एक्सप्रेस गाड़ियों को रद्द किया गया है जो 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक नहीं चलेंगी। इसमें विशाखापट्टनम से चलने वाली 08528 विशाखापट्टनम रायपुर पैसेंजर रदद की गई है वहीं 15 अक्टूबर से 21 अक्टबर तक रायपुर से चलने वाली 08527 रायपुर विशाखापट्टनम पैसेंजर भी रद्द की गई है। इसी तरह 16 से 21 अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड रायपुर पैसेंजर रद्द कर दी गई है। साथ मही 15 अक्टूबर 2022 को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनट देरी से चलेगी
मरम्मत के कारण समपार फाटक बंद
प्रवक्ता के मुताबिक रायपुर रेल मंडल के सिलियारी व मांढर स्टेशनों के मध्य स्थित समपार फाटक क्रमांक 407 टोरगेट पर रेलवे ट्रैक की मरम्मत का कार्य आज 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर की रात्रि 8 बजे तक चलाया जाएगा। ऐसे में आम लोगों के आवागमन के लिए समपार फाटक को बंद किया गया है।