T20 वर्ल्ड कप 2022 : 16 अक्टूबर को पहला मैच, वर्ल्डकप के लिए अंपायर्स का ऐलान, भारतीय अंपायर को मिली जगह

by sadmin

आईसीसी ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्डकप के लिए सभी अंपायर्स का ऐलान कर दिया गया है। पूरे टूर्नामेंट में कुल 20 मैच ऑफिशियल अपनी सेवाएं देंगे, इनमें सिर्फ एक ही भारतीय अंपायर शामिल हैं। 16 अक्टूबर को पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2022 जल्द शुरू होने वाला है। इसके लिए कई टीमें ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं वहीं टीम इंडिया भी जल्द रवाना होने वाली है। इस बीच आईसीसी भी इस महाटूर्नामेंट की तैयारी में जुटा हुआ है।  आईसीसी के अनुसार टूर्नामेंट में कुल 16 अंपायर्स अपनी सेवाएं देंगे, इनमें रिचर्ड केटलब्रो, नितिन मेनन, कुमार धर्मसेना और मरास एरासमेस भी शामिल हैं जो पिछले टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल में अंपायर्स की भूमिका में थे।

इस बार बात खास ये है कि इस साल भी उन्हीं सभी अंपायर्स को मौका मिला है, जो आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2021 में शामिल थे। 16 अंपायर्स के अलावा चार मैच रेफरी के नामों का भी ऐलान किया गया है जिसमें रंजन मदुगुले, एंड्रयू पाक्रॉफ्ट, क्रिस ब्रॉड और डेविड बून शामिल हैं। 16 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्डकप 2022 का पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा, जिसमें रॉड टकर और जोइल विलसन अंपायरिंग करेंगे जबकि पॉल राइफल टीवी अंपायर होंगे, साथ ही मरास एरासमस चौथे अंपायर की भूमिका निभाएंगे।

मैच रेफरी : एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, क्रिस ब्रॉड, डेविड बून, रंजन मदुगुले,

अंपायर : एडन होल्डस्टॉक, अलीम डार, अहसान रजा, क्रिस ब्राउन, क्रिस गेफ्नी, जोइल विल्सन, कुमार धर्मसेना, लेंगटन रसेर, मरास एरासमस, माइकल गॉ, नितिन मेनन, पॉल राइफल, पॉल विल्सन, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलब्रो, रॉडनी टकर

13 नवंबर को फाइनल मैच

आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है, जबकि 13 नवंबर को फाइनल होना है। सुपर-12 के ग्रुप्स की बात करें तो ग्रुप-1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप-ए विनर, ग्रुप-बी रनरअप शामिल हैं। जबकि ग्रुप-2 में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, ग्रुप-बी विनर, ग्रुप-ए रनरअप शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Comment