नई दिल्ली । मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली में भी बादल छा सकते हैं। संभावनाएं जताई जा रही हैं कि पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण उत्तर प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ सकता है। गुरुवार को विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बिजली/गरज और भारी बारिश के साथ व्यापक हल्की या मध्य बारिश हो सकती है। जबकि, मध्य प्रदेश में शुक्रवार और शनिवार को बारिश की संभावना है। इसके अलावा गुरुवार को मध्य प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। 26 सितंबर तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बिजली और गरज के साथ हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। हरियाणा में भी गुरुवार को भारी बारिश के साथ व्यापक हल्की या मध्यम वर्षा होने की संभावनाएं हैं। साथ ही राजस्थान में शुक्रवार तक यह स्थिति बन सकती है। दिल्ली में भी मध्यम बारिश के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान और पूर्वी उत्तर प्रदेश में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। खबरों के अनुसार मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के फिर से सक्रिय होने और जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उवने बताया कि अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के पूर्वी हिस्से में छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
77
previous post