पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मंगलवार से खेला जाएगा, लेकिन इससे ठीक पहले मेहमान टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ गई। टीम के कप्तान जोस बटलर चोटिल हो गए और वो अब इसकी वजह से इस सीरीज के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे। जोस बटलर पिंडली में लगी चोट से जूझ रहे हैं और वो पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही इंग्लैंड की कप्तानी कर पाएंगे। अब उनकी जगह इंग्लैंड टीम की कप्तानी पाकिस्तान की धरती पर मोइन अली करेंगे। जोस बटलर पाकिस्तान के खिलाफ इस टी20 सीरीज के अंत में एक या दो मैच खेल सकते हैं। मंगलवार से शुरू हो रही सीरीज से पहले मोइन अली ने कहा कि इंग्लैंड के लिए दुनिया में कहीं भी किसी भी मैच में अगुआई करना बड़े सम्मान की बात है। साल 2005 के बाद इंग्लैंड का यह पाकिस्तान का पहला दौरा है जिसकी शुरूआत कराची में होगी जो चार मैचों की मेजबानी करेगा जबकि अन्य तीन मैच लाहौर में खेले जाएंगे। जोस बटलर टीम के साथ हैं और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।
68