नई दिल्ली । साउथ अफ्रीका टी20 लीग का पहला सीजन जनवरी 2023 में खेला जाएगा। इसमें 6 फ्रेंचाइजी टीम शामिल होगी जिसमें एमआई केप टाउन, डर्बन सुपर जाएंट्स, जोहानसबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स, प्रीटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स इस्टर्न कैप शामिल हैं।इन टीमों ने 5-5 खिलाड़ियों को पहले ही साइन कर लिया है लेकिन एक टीम को 17 खिलाड़ी रखना है और बाकी बचे 12 खिलाड़ियों के लिए 19 सितंबर को होने वाले ऑक्शन में टीमें भिड़ेंगी।साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन के लिए साउथ अफ्रीका के कन्वेंशन सेंटर में खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा जिसमें 6 फ्रेंचाइजी मिलकर 318 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे। यूं तो 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन उसमें से केवल 318 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।हर टीम, 17 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल कर सकता है। इस टीम में 7 ओवरसीज खिलाड़ियों के अलावा 10 स्थानीय खिलाड़ियों को रखना अनिवार्य होगा।
73
previous post