नई दिल्ली।मो. कैफ की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद मणिपाल टाइगर्स को भीलवाड़ा किंग्स ने तीन विकेट से हरा दिया।मणिपाल टाइगर्स के 153 रनों का पीछा करते हुए भीलवाड़ा किंग्स की टीम ने यूसुफ पठान की धाकड़ बल्लेबाजी से दो गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया।इससे पहले इकाना स्टेडियम में रविवार को खेले गए लीजेंड्स क्रिकेट लीग के तीसरे मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स के गेंदबाजी करने के इस फैसले का फायदा भी दिखा।इरफान ने पहले ही ओवर में मात्र तीन रन देकर मणिपाल के ओपनर को पवेलियन की राह दिखाई।मणिपाल टाइगर्स की टीम ने 10 ओवर में 59 रन पर पांच विकेट खो दिए थे। मणिपाल के ओपनर बल्लेबाज रविकांत शुक्ला ने पांच गेंदो का मना करते हुए मात्र एक रन पर चलते बने, जबकि नमन ओझा की गेंद पर स्वप्निल कैच आउट हो गए। स्वप्निल ने कुल आठ गेंद खेलकर चार रन बनाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे एंडरसन,एडवर्ड्स की पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोहम्मद कैफ ने टीम को संभाला और दस चौकों की मदद से 59 गेंदों पर 73 रनों की शानदार पारी खेली।
73
previous post
साउथ अफ्रीका टी20 लीग में 6 टीमें करेंगी शिरकत
next post