एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट में अतिरिक्त 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अदानी ग्रुप द्वारा लाए गए 31,000 करोड़ के ओपन ऑफर को निवेशकों की ओर से ठंडा रिस्पांस मिला है। एसीसी लिमिटेड की ओर से शेयर बाजार को दी जानकरी के मुताबिक, शुक्रवार शाम 6.40 बजे तक निवेशकों ने 4.89 करोड़ शेयरों के ओपन ऑफर के मुकाबले 40.51 लाख शेयर टेंडर किये, जो कि कंपनी के पूरे ओपन ऑफर का मात्र 8.28 फीसदी है।ऐसा ही रिस्पांस निवेशकों की ओर से अंबुजा सीमेंट को लेकर दिया है। शनिवार की सुबह जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 51.63 करोड़ के ओपन ऑफर के मुकाबले निवेशकों ने केवल 6.97 लाख शेयर टेंडर किए हैं। दोनों ही कंपनियों का ऑफर 26 अगस्त को खुला था और कल शुक्रवार को बंद हुआ था। मॉरिशस में स्थापित अदानी ग्रुप की पारिवारिक कंपनी एंडेवर ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट की ओर से ये ओपन ऑफर लांच किया गया था। इसकी प्रवर्तक कंपनी एक्रोपोलिस ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट लिमिटेड है, जो कि अदानी परिवार के किसी सदस्य की कंपनी है। अदानी ग्रुप ने एसीसी लिमिटेड के लिए 2300 रुपये प्रति शेयर और अंबुजा सीमेंट के लिए 385 रुपये प्रति शेयर में ओपन ऑफर लांच किया था। दुनिया की दिग्गज सीमेंट होलसिम- अदानी ग्रुप के बीच हुई इस डील में अदानी ग्रुप की ओर से 10.5 बिलियन डॉलर (आज के मुताबिक 83, 920 करोड़ रुपये में)में अंबुजा सीमेंट में 63.1 फीसदी और एसीसी लिमिटेड में 54.53 फीसदी हिस्सेदरी का अधिग्रहण किया गया था। बता दें, अंबुजा सीमेंट एसीसी लिमिटेड की प्रवर्तक कंपनी है। ऐसे में अंबुजा सीमेंट का अधिग्रहण करने से एसीसी लिमिटेड कंपनी अपनेआप ही अदानी ग्रुप के पास चली गई।
72
previous post