इस साल कई बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिनमें से एक हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘कठपुतली’ थी। ‘कठपुतली’ अक्षय की इस साल की चौथी फिल्म थी क्योंकि इससे पहले 2022 में अक्षय की ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और ‘रक्षा बंधन’ रिलीज हुई। लेकिन यह तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फ्लॉप रहीं, जिसके बाद अक्षय अपनी इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म को ‘डिज्नी+हॉटस्टार’ पर रिलीज किया। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में थीं। इस क्राइम स्टोरी में अक्षय और रकुल प्रीत सिंह के बीच लव स्टोरी फिल्माई गई थी, जिसे दर्शकों का कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। रकुल प्रीत सिंह को इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहुत ट्रोल किया गया था। अब इन आलोचनाओं पर रकुल प्रीत सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, जिसने भी इस फिल्म को देखा उसने यही कहा कि, ‘कठपुतली में दिखाया गया अक्षय और रकुल प्रीत सिंह का जबरदस्ती डाला गया था। उसकी जरूरत नहीं थी।’ इस रोमांटिक एंगल को निर्माता टाल सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। लोगों की इस बात पर अब अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा, ‘हिंदी सिनेमा के कुछ दर्शक ऐसे हैं, जो मनोरंजन चाहते हैं। हमने यह फिल्म परिवारों के लिए बनाई है। भारतीय फिल्में बोहतरीन मसाले के लिए जानी जाती हैं।’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए रकुलप्रीत सिंह ने कहा, ‘आज अगर आप जैसे दर्शक कहते हैं कि तेलुगू सिनेमा अच्छा कर रहा है, तो यह एक मसाला है जो अच्छा कर रहा है। लोग मनोरंजन चाहते हैं। लोगों का जीवन कठिन रहा है, खासकर पिछले दो-तीन साल काफी मुश्किल वाले रहे हैं। अगर कहानी रोमांचक और गहन है, तो लोग इसे देखना पसंद करते हैं।’
आपको बता दें कि अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह की उम्र के फासले में को लेकर भी सवाल खड़े किए गए थे। गौरतलब है अक्षय और रकुल प्रीत सिंह के बीच 23 साल का अंतर है। ‘कठपुतली’ का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार ने एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है। वह एक छोटे से शहर में सीरियल किलर को पकड़ने के मिशन पर हैं। रकुल प्रीत सिंह एक टीचर के किरदार में नजर आईं हैं और अक्षय कुमार से प्यार करती हैं। जो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
72