इस्लामाबाद । सदी की सबसे भयानक बाढ़ झेल रहे पाकिस्तान की मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव सामने आए हैं।खबर के मुताबिक पाकिस्तान पहुंचे संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुटेरेस ने दुनिया से पाकिस्तान की मदद करने की अपील की है। देश में आई बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और गुटेरेस ने जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तरी पहाड़ों में रिकॉर्ड मानसूनी बारिश और ग्लेशियर के पिघलने से भीषण बाढ़ आई है, जिससे घर, सड़कें, रेलवे ट्रैक, पुल, पशुधन और फसलें बह गईं और 1,391 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान देश के बड़े हिस्से में पानी भरने से लाखों लोग अपने घरों से बेघर हो गए हैं। शाहबाज सरकार का कहना है कि बाढ़ के कारण लगभग 3 करोड़ से ज्यादा लोगों का जीवन बाधित हो गया है। गुटेरेस अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले हैं। जहां वह देश में चल रही आपदा पर बातचीत कर धन जुटाएंगे। साथ ही गुटेरेस देश के जलमग्न इलाकों का दौरा भी करने वाले हैं। संयुक्त राष्ट्र ने आपदा से निपटने में पाकिस्तान की मदद के लिए 160 मिलियन डॉलर की सहायता की अपील शुरू की है। हालांकि पाकिस्तान का अनुमान है कि बाढ़ से लगभग 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि पाकिस्तान की मदद के लिए कई देश आगे भी आए हैं, जिन्होंने पाकिस्तान को अरबों रुपये की सहायता मुहैया कराई है।
66