1 लाख के निवेश पर मिला 100 गुना रिटर्न

by sadmin

सेरा सैनिटैरीवेयर उन कुछ स्टॉक में से एक है जिसने शानदार रिटर्न के साथ निवेशकों को बोनस भी दिया है। कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले पोजीशनल निवेशक को एक लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बन गए हैं।
शेयर बाजार में बड़े निवेश के लिए जरूरी है कि आप अपने इंवेस्टमेंट पर भरोसा करें। अगर किसी निवेशक ने कोई बेहतर फंडामेंटल वाला स्टॉक तलाश कर निवेश किया है तो उसे लॉन्ग पोजीशन लेने का प्रयास करना चाहिए। कई बार देखा जाता कि अच्छे स्टॉक लॉन्ग रेस में शानदार रिटर्न दे देते हैं। सेरा सैनिटैरीवेयर उन कुछ स्टॉक में से एक है जिसने शानदार रिटर्न के साथ निवेशकों को बोनस भी दिया है। कंपनी के शेयरों पर दांव लगाने वाले पोजीशनल निवेशक को एक लाख रुपये के निवेश से करोड़पति बन गए हैं।
एनएसई में कंपनी के शेयर की 4.19 प्रतिशत की उछाल के साथ 5336.25 से 5560 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। 2 नवंबर 2007 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 70.75 रुपये से बढ़कर 5560 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यानी इस स्टॉक ने तब से अबतक कंपनी के शेयरहोल्डर्स को 7,758.66 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। जिस किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये का निवेश 2 नवंबर 2007 को किया होगा उसे 1413 शेयर मिले होंगे। कंपनी ने इसके बाद 2 नवबंर 2010 को एक शेयर पर एक बोनस शेयर दिया।  यानी जिसके पास 1413 शेयर थे वो अब बढ़कर 2826 शेयर हो गए।

Related Articles

Leave a Comment