पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में राहुल गोल्डन डक पर आउट हुए, वहीं विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 35 रन बनाए,रोहित शर्मा के बल्ले से 18 गेंदों पर 12 रन निकले। भारत को अगला मैच हांग कांग के खिलाफ खेलना है।
एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने अपने अभियान का आगाज चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 विकेट से मात देकर की। इस मुकाबले में भारतीय टॉप ऑर्डर लय में नहीं दिखा जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा हांग कांग के खिलाफ अगले मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। मगर भारतीय पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि एक मैच के आधार पर प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना काफी जल्दी होगी।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जहां केएल राहुल गोल्डन डक पर आउट हुए, वहीं विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 35 तो रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 12 रन बना पाए। केएल राहुल के पहले ओवर में आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 49 रनों की साझेदारी तो हुई मगर इसके लिए दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 46 गेंदों का सामना किया।
पार्थिव पटेल ने क्रिकबज से कहा ‘पहले छह ओवरों में उन्हें ज्यादा गेंदों का सामना नहीं करना पड़ा। उस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सही लेंथ पर प्रहार किया, जिससे स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल हो गया। लेकिन विराट दूसरे छोर से बाउंड्री मार रहे थे। रोहित शर्मा को उस दौरान कम स्ट्राइक मिली। लेकिन टी20 फॉर्मेट में ऐसा हमेशा हो सकता है।’
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जहां केएल राहुल गोल्डन डक पर आउट हुए, वहीं विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 35 तो रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 12 रन बना पाए। केएल राहुल के पहले ओवर में आउट होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 49 रनों की साझेदारी तो हुई मगर इसके लिए दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 46 गेंदों का सामना किया।
पार्थिव पटेल ने क्रिकबज से कहा ‘पहले छह ओवरों में उन्हें ज्यादा गेंदों का सामना नहीं करना पड़ा। उस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाजों ने सही लेंथ पर प्रहार किया, जिससे स्ट्राइक रोटेट करना मुश्किल हो गया। लेकिन विराट दूसरे छोर से बाउंड्री मार रहे थे। रोहित शर्मा को उस दौरान कम स्ट्राइक मिली। लेकिन टी20 फॉर्मेट में ऐसा हमेशा हो सकता है।’
70