64
बॉलीवुड अभिनेता फिल्मों के अलावा विज्ञापन से भी खूब कमाई करते हैं।कपड़ों से लेकर जूतों तक तमाम तरह के विज्ञापनों से अपनी जेबें भर रहे हैं।वहीं कई सितारे जैसे शाहरुख, अजय देवगन और अक्षय कुमार पान-मसाले का विज्ञापन करके अपनी मिट्टी पलीद करवा चुके हैं, वहीं कार्तिक आर्यन ने पान-मसाले का विज्ञापन ठुकरा दिया है।जानकारी के मुताबिक उनको इस एड के लिए करोड़ों रुपये ऑफर हो रहे थे, लेकिन अभिनेता ने ऐसा करने से मना कर दिया है। उनके इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने फैंस के स्वास्थ्य के लिहाज से ऐसे विज्ञापन को करने से इनकार कर दिया है।