77
करीना कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री हैं, जो अपने काम के साथ परिवार को टाइम देना बखूबी जानती हैं। करीना अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली टाइम की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और अब अभिनेत्री अपने पति सैफ अली खान के साथ पटौदी परिवार के पुश्तैनी घर ‘पटौदी हाउस’ में क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। अभिनेत्री ने यहां से वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह और सैफ बैडमिंटन खेल रहे हैं।दरअसल, करीना कपूर ने यह वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें करीना और सैफ को साफ देखा जा सकता है। इस वीडियो में स्लीवलैस टॉप और ट्राउजर पहने करीना कपूर नजर आ रही हैं। वहीं, सैफ ने ऑरेंज शॉर्ट्स और ब्लू टी शर्ट पहनी हुई है और जेह अपनी नैनी के साथ पीछे कुछ कर रहे हैं।