हुंडई ने 6 सितंबर को लॉन्च से पहले नई वेन्यू एन लाइन को रिवील कर दिया गया है और इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। बुकिंग अमाउंट 21000 रुपए तय की गई है और इसे ऑनलाइन या हुंडई सिग्नेचर आउटलेट्स के जरिए बुक किया जा सकता है। i20 N लाइन की तरह, वेन्यू पर कुछ खास कॉस्मेटिक अपग्रेड और इसके सस्पेंशन और ऐग्जास्ट में बदलाव हो सकता है।
2022 वेन्यू एन लाइन
आने वाली वेन्यू एन लाइन उसी 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन चलेगी जो वेन्यू टर्बो वैरिएंट पर पाए जाने वाले 120hp और 172Nm का टार्क पैदा करता है। i20 N लाइन के विपरीत, इसमें iMT और DCT गियरबॉक्स मिलते हैं, वैन्यू N लाइन में 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। इसके चारों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं।
2022 वेन्यू एन लाइन: कॉस्मेटिक अपग्रेड और फीचर्स
वेन्यू एन लाइन में नई ग्रिल, नए अलॉय व्हील, डुअल-टिप ऐग्जास्ट और कार के निचले हिस्से पर रेड कलर ऐक्सैंट, रूफ रेल और ब्रेक कैलीपर्स मिलते हैं। ग्रिल, टेलगेट और फ्रंट फेंडर ‘एन लाइन’ बैज को सपोर्ट करते हैं।
अंदर की तरफ, एन लाइन में स्टैंडर्ड वेन्यू की तरह इंटीरियर मिलता है, लेकिन हुंडई इसे रेड एक्सेंट के साथ एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम में पेश करेगी। आने वाली वेन्यू में अन्य एन लाइन मॉडल की तरह केबिन में ‘एन’ लोगो भी मिलेगा। वेन्यू एन लाइन की कीमत स्टैंडर्ड वेन्यू से 1 लाख-1.5 लाख रुपए ज्यादा होने की उम्मीद है। एन लाइन वेन्यू ड्राइवर-फोकस्ड ऑप्शन होगा। यह किआ सॉनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा XUV300 और मारुति सुजुकी ब्रेजा को टक्कर देगा।

Related Articles

Leave a Comment