मदरसे का मौलवी निकला अलकायदा का संदिग्ध

by sadmin

असम पुलिस ने गोलपाड़ा के जोगीघोपा इलाके से एक और अलकायदा के संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोपी हाफिजुर रहमान मुफ्ती एक मदरसे का मौलवी है। गोलपाड़ा में एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने बताया कि आरोपी उन तीन लोगों से जुड़ा है, जिन्हें असम पुलिस ने इसी सप्ताह आतंकवादी गठन (AQIS/ABT) से संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी हाफिजुर रहमान मुफ्ती को पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि दो इस्लामिक मौलवियों, जिनके आतंकवादी संगठन के सदस्य होने का भी संदेह है को 21 अगस्त को गोलपाड़ा से गिरफ्तार किया गया था। उन पर मुस्लिम युवाओं को कथित रूप से कट्टरपंथी बनाने और पिछले तीन-चार वर्षों में जिहादी गतिविधियों में शामिल करने का आरोप है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में कहा था कि असम ‘जिहादी गतिविधियों’ का केंद्र बन गया है। पांच महीनों में बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अंसारुल इस्लाम से जुड़े पांच मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है। असम पुलिस ने इस साल मार्च से अब तक लगभग 40 लोगों को गिरफ्तार किया है और विशेष रूप से निचले और मध्य असम के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment