45
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए में हिस्सा लेने के लिए आज भारतीय टीम यूएई रवाना हुई। द्रविड़ जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं गए हैं। एशिया कप से पहले उन्हें आराम दिया गया था। उनकी जगह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच की भूमिका में थे।राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के साथ दुबई नहीं गए हैं। उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया गया है। मंगलवार की सुबह कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए दुबई रवाना हो गए। एशिया कप टीम के कई खिलाड़ी जिम्बाब्वे दौरे पर गए थे। वे जिम्बाब्वे से ही यूएई पहुंच जाएंगे। द्रविड़ निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद ही भारतीय टीम के