कैरोलिन गार्सिया ने यूएस ओपन से पहले पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टूर्नामेंट के फाइनल में पेत्रा क्वितोवा पर 6-2, 6-4 से जीत दर्ज की। वहीं पुरुषों में बॉर्ना कॉरिक ने विश्व के पांच नंबर खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास को 7-6, 6-2 से शिकस्त दी। गार्सिया और कॉरिक दोनों ने पहली बार सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता है।क्रोएशिया के 25 वर्षीय कॉरिक ने इस टूर्नामेंट में 152 रैंक के खिलाड़ी के तौर पर प्रवेश किया था। उन्हें इस स्पर्धा में राफेल नडाल सहित टॉप 10 चार खिलाड़ियों को हराया है। इससे उनकी एटीपी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल आ सकता है। उम्मीद है कि वह यूएस ओपन में 29वीं रैंक के खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे। 24 वर्षीय यूनान के सितसिपास इस सत्र में हार्ड, ग्रास और क्ले तीनों कोर्ट चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने इस सीजन में टूर हाई 46 मैच जीते हैं।
49
previous post