सलमान खान आजकल अपनी फिल्म भाईजान की शूटिंग में बिजी हैं। इसी बीच सलमान ने 19 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर की, जिसमें एक्टर लंबे बालों के साथ लेह-लद्दाख की वादियों में स्वैग दिखाते नजर आए। फोटो देखकर फैंस ने अंदाजा लगाया कि यह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘भाईजान’ का पहला लुक है। सलमान के नए लुक ने उनके फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ा दी है।फोटो में सलमान बेहद खूबसूरत लोकेशन पर खड़े हैं। सलमान का यह नया लुक उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, उनके फैंस सोशल मीडिया पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।सलमान कि इस फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दिवाली’ था। लेकिन अब फिल्म के नाम को बदलकर ‘भाईजान’ कर दिया गया है। इस फिल्म में सलमान के अलावा एक्ट्रेस शहनाज गिल, राघव जुयल, पूजा हेगड़े, साउथ स्टार वेंकटेश और जगपति बाबू अहम भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में फिल्म की कास्ट को लेकर काफी बज बना हुआ है। सलमान की ये फिल्म इस साल 22 दिसंबर को फिल्मी पर्दे पर आएगी। भाई के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
50
previous post