रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट के वेट गेन का उड़ाया मजाक

by sadmin

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर सुर्खियों में हैं। रणबीर फिल्म के प्रमोशन के दौरान आलिया की प्रेग्नेंसी के वजह से उनके वेट गेन का मजाक उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। रणबीर-आलिया इस बारे में बात कर रहे हैं कि वो ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन हर शहर में क्यों नहीं कर रहे हैं? इसके जवाब में आलिया कहती हैं, ‘हम इस फिल्म को प्रमोट करेंगे, लेकिन अगर आप पूछ रहे हैं कि हम हर जगह फैलते क्यों नहीं जा रहे हैं तो…..’ इतने में ही रणबीर ने आलिया की बात बीच में काट दी और कहने लगे, ‘जब हम फैलने की बात कर रहे हैं, तो कोई है जो फैलता जा रहा है।’ यह सुनते ही कुछ देर के लिए आलिया भी चौंक गईं और फिर रणबीर ने उन्हें मनाया और कहा कि वह बस मजाक कर रहे हैं। आलिया यह सुनते ही तुरंत गुस्से में आ गईं, लेकिन जब तक वो कुछ बोलतीं उतने में ही रणबीर ने उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कहा, ‘मजाक कर रहा हूं। आप बहुत क्यूट वे में फैल रही हैं।’ वीडियो देखने के बाद यूजर्स रणबीर को खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment