15 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई ‘तारे जमीं पर’। फिल्म शुरू हुई तो इसके निर्देशक थे अमोल गुप्ते और फिल्म बननी खत्म हुई तो उसके पोस्टर पर बतौर निर्देशक आमिर खान ने अपना नाम चस्पा कर दिया। बड़ा बवाल हुआ। तमाम किस्से सुनने को मिले। लेकिन, आमिर खान अपनी इस बात पर जमे रहे कि जब पूरी फिल्म उनकी ही कमान में बनी है तो फिल्म में निर्देशक का नाम उनका ही जाना चाहिए। फिल्म में पैसा भी उनकी ही कंपनी का लगा था तो कोई कहां फरियाद करता। खैर, निर्देशक आमिर खान की इस पहली फिल्म में कमाल का काम किया बाल कलाकार दर्शील सफारी ने। और, ये खबर इन्हीं दर्शील सफारी के बड़े परदे पर बतौर हीरो लॉन्च होने की है।सुपरहिट फिल्म ‘तारे जमीं पर’ में हर किसी के दिल को छू जानेवाली अपनी अदाकारी से अपनी पहली ही फिल्म में दर्शील सफारी ने सबका मन जीत लिया था। अपनी मासूमियत और अपने संजीदा अभिनय से उन्होंने लोगों को गहरे तक प्रभावित किया। बीच में वह कुछ इक्का दुक्का फिल्में और टीवी सीरियल करते रहे लेकिन बड़े परदे पर उनका आगाज होने जा रहा है बतौर हीरो नई फिल्म ‘टिब्बा’ से।
50