मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी जल्द ही ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी लोकप्रिय ‘गोलमाल फ्रैंचाइजी’ की अगली फिल्म के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने इस बात को कंफर्म किया है कि वह अजय देवगन के साथ ‘गोलमाल 5’ बनाने जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर बड़े पर्दे पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी धमाल मचाते नजर आएंगे। हाल ही में रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के साथ ‘सिंगम 3’ बनाने की घोषणा की थी। वहीं, अब एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रोहित ने कंफर्म किया कि ‘गोलमाल’ बनेगी। उन्होंने कहा कि ‘गोलमाल’ की शुरुआत ‘सिंघम’ के ठीक बाद या शायद एक और साल बाद हो सकती है। रोहित के अनुसार उन्हें ‘गोलमाल’ बनाने में मजा आता है और जब तक वह हैं, तब तक फिल्म बनाते रहेंगे। रोहित ने साझा किया कि कोरोना के चलते ‘गोलमाल’ को बनाने में देरी हुई। अब सब ठीक हो गया है, तो जल्द ‘गोलमाल’ पर काम शुरू करने की उम्मीद है।रोहित शेट्टी इन दिनों वह टीवी के फेमस रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ रहे हैं। वह इस शो को पिछले कई वर्षों से होस्ट करते आ रहे हैं।
51
previous post