भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

by sadmin

जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम मैदान पर उतरी है। वहीं, नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में नेशनल क्रिकेट अकेडमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण कोच का दायित्व निभा रहे हैं।टॉस के दौरान कप्तान राहुल ने कहा- हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट में थोड़ी नमी दिख रही है। पहले गेंदबाजी करने और पहले घंटे का फायदा उठाने का अच्छा मौका है। बहुत सारे लोगों को अवसर मिले हैं। यह खुद को और अपने कौशल को चुनौती देने का अच्छा मौका है।वनडे सीरीज केएल राहुल के लिए इस माह के अंत में होने वाले एशिया कप से पहले ड्रेस रिहर्सल होगी। राहुल जिम्बाब्वे के खिलाफ अनुभवी शिखर धवन के साथ सलामी जोड़ीदार होंगे, ऐसे में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के तीसरे क्रम पर उतरने की संभावना है।

Related Articles

Leave a Comment