85
चंडीगढ़ । किसान आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के लिए इंसाफ पाने पंजाब के किसान आंदोलन करेंगे। पंजाब के 10000 किसानों का जत्था लखीमपुर खीरी जाएगा। केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से केंद्रीय मंत्री आशीष टेनी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर पंजाब के किसान लखमीपुर पहुंच रहे हैं। इसके लिए निजी वाहनों और ट्रेन के माध्यम से किसान लखमीपुर पहुंचेंगे। किसानों को धरने के दौरान आंदोलनकारियों की खाने पीने की व्यवस्था के लिए रसद पहुंचाने की व्यवस्था शुरू हो गई है। पंजाब के किसान बड़े पैमाने पर इस आंदोलन को अंजाम देंगे। ताकि मृतक किसानों को उनका इंसाफ मिल सके।