मुकेश अंबानी और उनके परिवार को मिली धमकी, फोन कर 3 घंटे में बड़ी घटना होने का किया दावा

by sadmin

मुंबई । रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी मिली है। खबर है कि इस बारे में 8 बार फोन किया गया है। फोन करने वाले ने कुछ घंटों में बड़ी घटना होने का दावा किया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सतर्क है। इससे पहले भी मनसुख हिरण मामले में इसी तरह की घटना सामने आई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अंबानी और उनके परिवार को अनजान कॉलर ने धमकी दी है। खबर है कि रिलायंस फाउंडेशन के अस्पताल के भरा फोन आया है। एक ही दिन में 8 बार कॉल किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉलर ने अंबानी परिवार को साथ तीन घंटों में कुछ बड़ा होने की बात कही है। फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को जानकारी दे दी है।
इधर, पुलिस भी शिकायत मिलते ही एक्शन में आ गई है। बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही कॉलर को भी ट्रेस करने की कोशिशें जारी हैं। रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अस्पताल की सुरक्षा में भी इजाफा किया जा सकता है। हालांकि, उद्योगपति को पहले ही सरकार की तरफ से कड़ी सुरक्षा हासिल है।

Related Articles

Leave a Comment