58
इस साल नवंबर-दिसंबर में कतर में होने वाले विश्व कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही है, जिन्हें चार-चार कर आठ ग्रुप में बांटा गया है। मेजबान कतर को ग्रुप ए में रखा गया है।कतर में इस साल फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत 20 नवंबर से होगी। पहले यह टूर्नामेंट 21 नवंबर से खेला जाना था, लेकिन फीफा ने एक दिन पहले से इसे शुरू करने का फैसला लिया है। पुराने शेड्यूल के मुताबिक पहला मुकाबला नीदरलैंड और सेनेगल के बीच खेला जाना था। अब पहले मैच के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब पहला मुकाबला मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा।