राजनाथ सिंह ने सेना के खिलाड़ियों को किया सम्मानित

by sadmin

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा। भारतीय एथलीट्स ने कुल 61 पदक जीते। भारत की ओर से इस बार 215 एथलीट्स कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने बर्मिंघम पहुंचे थे। अब सारे एथलीट्स देश लौट चुके हैं। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने वाले तीनों सशस्त्र बलों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसका वीडियो भी सामने आया है।तस्वीर में राजनाथ सिंह के साथ वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी और विकास ठाकुर, लवप्रीत सिंह, ट्रिपल जंपर एल्डहॉस पॉल और अब्दुल्ला अबूबकर, पहलवान नवीन, दीपक पूनिया, 10 हजार रेस वॉक में कांस्य जीतने वाले संदीप कुमार समेत कई एथलीट्स नजर आए। इस मौके पर राजनाथ ने सभी एथलीट्स के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत 28 जुलाई को हुई थी। 11 दिनों में हजारों एथलीट्स के शानदार परफॉर्मेंस और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार आठ अगस्त को इसका समापन हुआ। 2026 में यह खेल ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में खेले जाएंगे। समापन समारोह में भारत के अचंता शरत कमल और निकहत जरीन ध्वजवाहक रहे।

Related Articles

Leave a Comment