58
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ‘रॉकेट्री’ के कैमियो को अगर छोड़ दें तो शाहरुख खान बीते लंबे वक्त से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं और ऐसे में फैन्स को शाहरुख के कमबैक का बेसब्री से इंतजार है। शाहरुख खान ने कुछ वक्त पहले पठान, जवान और डंकी का ऐलान कर फैन्स को एक्साइटिड कर दिया। इस बीच शाहरुख खान का एक अनदेखा डांस वीडियो वायरल हो रहा है।सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में शाहरुख खान कुछ लोगों के साथ पंजाबी सॉन्ग ‘ना जा’ पर डांस करते दिख रहे हैं। चूंकि ये वीडियो थोड़ा अंधेरे में शूट है तो कुछ भी बहुत साफ साफ नहीं दिख रहा है। लेकिन जिस अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है, उसके मुताबिक ये एक थ्रोबैक वीडियो है।