ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है लेकिन फैंस को इंतजार है ऋतिक-सैफ की इस फिल्म के टीजर और ट्रेलर का। हाल ही में मेकर्स ने इस बात का ऐलान किया कि अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की रिलीज के साथ ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जाएगा।मेकर्स ने इन दोनों फिल्मों के प्रिंट के साथ अपनी फिल्म का टीजर अटैच नहीं किया है बल्कि थिएटर मालिकों और डिस्ट्रिब्यूटर्स से इन दोनों फिल्मों के साथ अपनी फिल्म का टीजर चलाने को कहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया जाएगा। बता दें कि रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं और एक साथ रिलीज हो रही हैं।
59
previous post
फिल्म लाइगर का नया गाना ‘आफत’ हुआ रिलीज
next post