53
आखिरकार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’ का गाना ‘आफत’ रिलीज हो गया है। इस म्यूजिक वीडियो में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की हॉट केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। मेकर्स ने गाने में अनन्या को ‘खूबसूरत ड्रामा क्वीन’ के रूप में पेश किया, जो फिल्म में विजय देवरकोंडा की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि यह तेलुगू-हिंदी भाषी साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।फिल्म लाइगर का गाना ‘आफत’ तनिष्क बागची और जहरा खान द्वारा गाया गया एक रोमांटिक ट्रैक है। बता दें कि लाइगर के मेकर्स पहले ‘आफत’ नामक गाने को शुक्रवार की शाम चार बजे रिलीज करने वाले थे। लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से रिलीज से चंद मिनट पहले मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी।